खगडि़या, नवम्बर 16 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहुसैनी बाजार में दुकान से उधार समान नहीं देने पर अपराधी ने गोली मारकर एक दुकानदार को घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जा रही है। इस बीच घायल दुकानदार देवधर सिंह को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज शनिवार की शाम सात बजे तक जारी था। अब वह खतरे से बाहर बताया जा है। बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उधार में समान मांग रहा था। दुकानदार द्वारा पैसे मांगने के कारण उन्हें गोली मार दी। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...