महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के हरपुर तिवारी चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान से आठ लाख का गहना चोरी की घटना का पुलिस छह घंटे में खुलासा कर दी है। चोरी हुए सभी गहना की बरामदगी भी हो चुकी है। इस मामले में पुलिस आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। छह घंटे के अंदर खुलासा पर सराफा कारोबारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सराहना किया है। सराफा की दुकान में चोरी की यह घटना शुक्रवार सायं की है। भिटौली थानाक्षेत्र की एक महिला अपनी रिश्तेदार के साथ हरपुर तिवारी चौराहा पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर पहुंची। सात हजार रूपया का गहना खरीदी। कुछ पैसा उधार लगाकर बाद में देने की बात बोल दुकान से चली गई। महिला के जाने के बाद दुकानदार ने देखा कि ज्वेलरी का एक डिब्बा गायब है। उसमें आठ लाख रूपये का गहना है। यह देख बदहवा...