देहरादून, अक्टूबर 13 -- देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक दुकान संचालक महिला ने मारपीट के आरोप में मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि अनुराधा मौर्य निवासी बसंत विहार ने तहरीर दी। बताया कि 11 अक्तूबर की शाम को वह सेवलाकलां स्थित अपनी दुकान पर मौजूद थीं। आरोप है कि तभी मोनिका अपनी बेटी के साथ अचानक दुकान पर पहुंचीं। आरोप है कि दुकान पर आते ही गाली गलौच और तोड़फोड़ कर दी। घटना के आरोपी मां-बेटी दुकान की चाबी भी ले गई। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...