बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर के अछरौड़ चौराहा मंदिर के बगल में जनरल स्टोर व होटल में बिजली की चिंगारी से आग लग गई। आग से नगदी सहित, बाइक व अन्य सामान जलकर राख हो गया। कालिंजर थाना क्षेत्र तरहटी कालिंजर गांव निवासी कुलदीप कस्बे के अछरौड़ चौराहा पर जनरल स्टोर की दुकान किए है। रात्रि को शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। पूरा सामान जलकर राख हो गया। 70 हजार रुपये नगद सहित सात लाख की सामग्री जलने की बात दुकानदार ने कही है। मोहल्ले के लोगों ने बताया जब कुलदीप पूरे परिवार सहित यहां पहुंचे तब तक दुकान का सामान जल चुका था। बताया कि बगल से लल्ला कुशवाहा निवासी कटरा कालिंजर के बगल से होटल है। उसकी भी छानी व बाहर रखा सामान], मोटरसाइकिल जल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...