बाराबंकी, अक्टूबर 17 -- बाराबंकी। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती जारी है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दुकान व घरों से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद कर कार्रवाई की है। जिससे लोगों में हड़कंप मचा है। कोठी संवाद के अनुसार सिद्धौर कस्बे के मील चौराहे पर दुकानदार बृजेश पुत्र नंदकिशोर निवासी तिलसिया थाना असंद्रा द्वारा अवैध रूप से पटाखों के भंडारण की सूचना पर सिद्धौर चौकी इंचार्ज राम प्रकाश मिश्र ने छापा मारा। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में बृजेश ने बताया कि उसने दीवाली के त्योहार पर बेचने के लिए सस्ते पटाखे लाकर रखे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार रामसनेही घाट थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि सनौली गांव निवासी मो. वसीम के घर पर अवैध रूप से पटाखे रखे गए हैं।...