देवरिया, अक्टूबर 9 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर स्थित हनुमान मंदिर के समीप ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाने के बाद उस स्थान पर फल की दुकान पुनः लगाने की सूचना पर बुधवार को पहुंचे नायब तहसीलदार व ईओ के दुकान से फल को निकलवाने का दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ते देख सूचना पर पहुंची एसडीएम ने दुकानदार को समझाया। उसके नहीं मानने पर फटकार लगाई। इसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। उपनगर के पिपरा नाजिर वार्ड नम्बर दो निवासी सुरेश प्रसाद ओवरब्रिज बनने के कुछ साल बाद से ओवरब्रिज के नीचे फल का गोदाम बना लिया और उसमें दुकान भी चलाता था। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार गोपालजी, सीओ एवं ईओ महेन्द्र पाण्डेय ने ओवरब्रिज के नीचे लगी सभी दुकानों को मई माह में अभियान चलाकर खाली करा दिया। इसके बाद से ओवरब्र...