समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के गढ़िया चौक के निकट शुक्रवार को कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर सर फोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने महिला को अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने महिला का इलाज किया। बाद में गहन चिकित्सा के लिए जख्मी महिला को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी महिला गढ़िया चौक निवासी विनीत राज की पत्नी पूजा कुमारी (26) बताई गई है। परिजनों ने बताया कि महिला परिवार के साथ मिलकर लिट्टी समोसा आदि का दुकान चलाती है। दुकान लगाने को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर सर फोड़ दिया। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...