गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द निवासी दीपक कुमार ने बताया कि पिता नैन सिंह अंडे की ठेली लगाते हैं। मंगलवार रात गांव निवासी रॉकी ने पिता नैन सिंह के साथ दुकान लगाने को लेकर मारपीट कर दी। आरोपी ने साथियों के साथ धारदार हथियार से वार कर पिता को घायल कर दिया। दीपक ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रॉकी, विशाल, रवि, अमित, अंकित, रिंकू और बबलू के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...