बलिया, सितम्बर 7 -- बलिया, संवाददाता। उभांव पुलिस ने पांच दिन पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की टीवी, डीवीआर व कुछ नगदी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी का चालान कर दिया। बिल्थरारोड कस्बा के सोनाडीह तिराहा के पास स्थित शीशा की दुकान में दो सितम्बर की रात चोरी हो गयी। तीन सितम्बर को उभांव थाना क्षेत्र के चकिया निवासी दुकानदार कमलेश विश्वकर्मा ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोर दुकान में मौजूद कैस काउंटर को तोड़कर 62 हजार रुपये नगद, सीसीटीवी कैमरा सेट और हार्डवेयर के समान लेकर चले गये है। इस घटना के बाद दुकानदारों में भय और नाराजगी पसर गयी। केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस ने उभांव थाना क्षेत्र के चोरहुआ पुल बिठुआ बाहर निवासी सोनू गुप्ता को पकड़ लिया। छानबीन में उसके प...