पूर्णिया, फरवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुकान में सो रहे दो भाइयों को तीर से घायल कर दिया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेन्टर के लिए रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों की पहचान चम्पानगर के मोगलाहा निवासी नवाज हुसैन एवं नूरानी के रूप में हुयी है। घटना जिले चम्पानगर थाना के मोगलाहा में शुक्रवार-शनिवार देर रात की है। मोगलाहा निवासी मो अशरफ ने बताया कि मोगलाहा चौक पर वह अपनी दुकान में भाइयों के साथ सोया हुआ था। रात करीब 2:10 बजे मो शबी आलम एवं उसका भाई पांच- छह लोगों के साथ हरवे- हथियार से लैस होकर दुकान घुस गए। हमलावरों ने ट्रैक्टर से दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुये पांच लाख रूपये बतौर रंगदारी की मांग की। साथ ही जान से मारने की नीयत से दोनों भाइयों क...