गंगापार, दिसम्बर 2 -- मोबाइल की दुकान में पीछे से सेंध काटकर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे दर्जनों मोबाईल व अन्य सामान गायब कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित नहवाई बाजार निवासी अवनीश कुमार तिवारी ने भारतगंज चौकी पुलिस को तहरीर दी कि सोमवार सायं वे बाजार में स्थित अपनी मुखिया मोबाइल शॉप बंद करके दुकान के समीप ही अपने घर में रोज की भांति गए। मंगलवार सुबह दुकान के पास रहने वाले कुछ लोगों ने दुकान के पीछे सेंध काटे जाने की उनको जानकारी दी। सूचना पर जब वे दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान में रखा 25 स्मार्ट फोन, 30 कीपैड मोबाइल और 40 स्मार्ट वाच सहित तमाम सामान गायब थे। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा नेता आशुतोष तिवारी सहित तमाम लोगों ने नहवाई बाजार म...