सीतामढ़ी, मई 17 -- रीगा। थाना क्षेत्र के स्थानिये मिल चौक के समीप गुरुवार की देर रात अचानक एक इलेक्ट्रोनिक दुकान में आग लग लग गई। जिसमे लाखो रुपये की इलेक्ट्रॉनिक का सामान जल गई। दुकान में आग रात के करीब 11 बजे आग लग गई। सूचना पर पहुचे दुकानदार सहित अन्य लोगो ने आग पर कड़ी मसक्कत करने के बाद काबू पाया। दुकानदार रीगा प्रथम पंचायत निवासी रामशरण साह के पुत्र हरिओम कुमार ने बताया कि दुकान में रखे टीवी,वाशिंग मसीन,सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर राख हो गया। स्थानिये दुकानदार कृष्ण गुप्ता,संतोष कुमार,संजय गुप्ता,चंदन कुमार प्रसाद सगीत अन्य ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाया गया अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया लेकिन समय पर नही पहुचने के कारण स्थानिये व्यवसायी ने रोष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...