मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मोतीपुर। अस्पताल रोड स्थित एक दुकान में मिले किशोर के शव मामले में दुकानदार बखरा निवासी होमगार्ड के जवान बच्चन पंडित के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कृष्णा की मां चंदा देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम से उसका लड़का गायब था। बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि पुत्र का शव बच्चन पंडित की दुकान में पड़ा हुआ है। पुत्र की साजिश के तहत करंट लगाकर हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि कृष्णा की मां चंदा देवी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...