रुद्रपुर, जून 7 -- नानकमत्ता, संवाददाता। पुलिस ने सुनखरी कलां की दुकान में लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा और लूट की रकम में से 2700 रुपये की बरामदगी हुई। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम निवासी सुनखरी कलां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि एक जून को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने तमंचा दिखाकर दुकान के गल्ले से 14 हजार की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगमीत सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मलपुरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और 2700 रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक और शराब का आदी है। घटना के दिन शराब के न...