बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। साईं मंदिर पुजारी की हत्या के खुलासे में अहम सीसीटीवी साक्ष्य देने वाले नागरिक सलीम को एसएसपी डा.बृजेश सिंह ने सम्मानित किया। उनकी समय रहते दी गई मदद से पुलिस ने हत्या और लूट की गुत्थी तेजी से सुलझा ली। मामले ने नागरिक पुलिस सहयोग की प्रभावी तस्वीर पेश की। रविवार रात यानी 16 नवंबर को सिविल लाइन क्षेत्र के खेडा बुजुर्ग स्थित सर्वेश्वर साईं मंदिर के पुजारी मनोज शंखधार की हत्या की गई थी। संवेदनशील घटना की जांच में स्थानीय नागरिक सलीम पुत्र जैनुल आबदीन की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बनी। फुटेज में दर्ज गतिविधियों ने पुलिस को संदिग्धों की आवाजाही और भागने की दिशा से जुड़े अहम सुराग उपलब्ध कराए। तकनीकी प्रमाणों के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत रणनीति बदली और अथक प्रयासों के ब...