सोनभद्र, मई 22 -- घोरावल। स्थानीय नगर के वार्ड सात में स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में गुरुवार सुबह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोगों और आसपास के लोगों ने घंटे भर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घोरावल नगर के वार्ड नंबर सात निवासी संदीप पुत्र मंगला प्रसाद की घर में आगे दुकान है। बुधवार को घर के लोग दुकान बंद कर खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे दुकान में उठ रहे धुएं को देखकर पड़ोसी ने शोर मचाया। शोर सुन कर संदीप और उसके घर के लोग उठे तो दुकान में आग लगने और धुआं देख कर घबरा गए तथा शोर करने लगे। दुकानदार के घर के लोगों और मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने लगभग घंटे भर की मेहनत के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। तब जाकर लोगों ने राहत सांस ली। नागरिकों द्वारा आग पर नियंत्रण...