ललितपुर, जनवरी 13 -- कस्बा स्थित पुराने बार चौराहे के पास सोमवार देर रात्रि भीषण आग ने आस पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। एक दुकान के भीतर रखा सिलेंडर जोरदार अवाज के साथ फटा। धमाका इतनी तेज था कि आस पास बने मकानों की दीवारों में दरार आ गई। लोगों की सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड के जवानों ने कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना जखौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसी में सोमवार देर रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे जब लोग अपने घरों के भीतर चैन की नींद सो रहे थे तभी पुराना बार चौराहा के पास अचानक आग की लपटे उठने लगीं। देखते ही देखते इन लपटों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आस पास की दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच दुकान के भीतर रखा एक सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया। इस धमाके की वजह से आस पास के भवन कांप उठे। द...