देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दुकान में मौजूद महिला और उनकी सात वर्ष की बेटी पर ईंट से हमला किया गया। ईंट दुकान के सामने का शीशा तोड़कर काउंटर के पास गिरी। दुकान में मौजूद महिला और उनकी बेटी ने काउंटर के नीचे छिपकर खुद को बचाया। बीते 22 नवंबर को देहराखास में हुई घटना को लेकर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मोनिका गुप्ता निवासी देहराखास ने तहरीर दी। बताया कि 22 नवंबर को शाम सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच उनके पति अनुराग गुप्ता कुछ काम से बाहर गए। इस दौरान वह सात वर्षीय बेटी के साथ दुकान पर मौजूद थीं। आरोप है कि इस दौरान पांच युवक दुकान के बाहर पहुंचे। इनमें दो ने अचानक दुकान के अंदर ईंट फेंकीं। ईंट दुकान के सामने का शीशा तोड़कर अंदर आकर गिरी। इस दौरान इनकी बेटी ...