बलिया, नवम्बर 25 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। देशी शराब की दुकान में अपमिश्रित शराब के साथ अन्य कई प्रतिबंधित सामान बारामद हुई है। इस मामले में आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने महिला अनुज्ञापी और दो सेल्समैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बांसडीह सर्किल के आबकारी निरीक्षक संदीप यादव ने पुलिस को बताया है कि देशी शराब की जांच में प्लास्टिक की पन्नी में मौजूद 12 पीस कच्ची दारु, 48 पीस संदिग्ध देशी शराब, चार सिरिंज, चिपकाने के सामान, निडिल आदि वस्तुएं बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने दुकान की सुगंधी वर्मा, सेल्समैन काशीनाथ यादव और राजेश कुमार के खिलाफ कई धारा में केस दर्ज किया है। सूत्रों की मानें तो उक्त दुकान का आवंटन सुगंधी के नाम से हुआ था। हालांकि उसका संचालन कोई और कर रहा था। सोमवा...