बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने एक ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट नामक बरामदगी के मामले में कॉपीराइट एक्ट के तहत दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि दुकान से एक किलो के चार बैग अवैध नमक दुकान से बरामद किया गया। संबंधित कंपनी से आए अधिकारी की तहरीर पर कॉपीराइट एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चंडीगढ़ स्थित कम्पनी के कार्यालय से आए प्रभात कुमार गुप्ता ने रुधौली थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गत दस सिंतबर को रुधौली-बखिरा मार्ग पर रुधौली कला रुद्रनगर स्थित एक दुकान से ब्रांडेड कंपनी के एक किलोग्राम के चार बैग बरामद किए गए हैं। यह डुप्लीकेट नमक था। टीम ने मौके से नमक को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी संदीप कसौधन निवासी...