मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने नीरज कुमार सिंह की दुकान पर हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर नीरज के भाई होमगार्ड जवान धीरज सिंह पर तलवार से हमला कर दिया। उनकी दाएं हाथ की तलहटी कट गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर संदीप कुमार और प्रिंस कुमार की जमकर धुनाई कर दी। मामले को लेकर धीरज सिंह ने संदीप कुमार, प्रिंस कुमार समेत दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बड़े भाई नीरज कुमार सिंह की किराना दुकान में बैठा था, तभी लाठी डंडे और तलवार से लैस आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश आ धमके। गाली गलौज करते हुए दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर जान मारने की नीयत से तलवार से उसके गर्दन पर...