अलीगढ़, मई 18 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान पर बैठी महिला से नशे में धुत युवक ने छेड़छाड़ कर दी। शोर शराबा सुनकर पहंुचे पति को भी पीट दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। एक गांव निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि शुक्रवार की रात परिवार में देवी जागरण था। वह दुकान पर बैठी थी। इसी बीच नशे में धुत गांव का ही एक युवक आ गया। आरोपी ने महिला का हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकतें शुरु कर दीं। महिला ने शोर मचाया तो उसका पति आ गया। कुछ ही देर में आरोपी के दो भाई भी आ गए। विरोध करने पर आरोपियों ने पति को पीट दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल,...