बहराइच, मई 4 -- परिजनों में मचा हाहाकार, सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व पुलिस टीम शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा बहराइच, संवाददाता। एक अधेड़ का शव घर के आगे स्थित दुकान में छत के कुंडे से लटकता मिला। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दरगाह थाने के भिनगा बहराइच रोड स्थित रहवा गांव में जयपुरिया स्कूल के सामने राजकुमार गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद का मकान है। घर के आगे उनकी दुकान है। जिसमें वह कास्मेटिक की दुकान चलाता था। दुकान पर बिक्री काफी कम रहने की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार में तीन बच्चे व पत्नी संगीता है। छोटा भाई राहुल किराए पर आटो लेकर चलाता है। शनिवार रात को दुकान में सोए राजकुमार जब सुबह देर तक नही उठे। तब पर...