बक्सर, जून 21 -- पेज पांच की लीड के साथ -------- डुमरांव, निज संवाददाता। बरसात से पहले नगर परिषद जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित तो जरूर किया था। लेकिन उससे निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं की। यहीं कारण है कि रोड पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुख्य रोड से लेकर संपर्क मार्ग के दोनों तरफ नालियों की सफाई हर दिन नहीं होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। गलियों और रोड पर जलजमाव होने से इसका दुष्परिणाम रोड से नीचे घर और दुकानों पर पड़ने लगा है। शनिवार की हुई बारिश से व्यवसायियों को जलजमाव का सामना करना पड़ा। रोड से जिनका घर और दुकान नीचे है, वहां पानी प्रवेश कर गया है। नगर में ऐसा कोई रोड नहीं है, जहां जलजमाव की समस्या नहीं है। स्टेशन रोड गड्ढों से भरा पड़ा है। जिसमें बरसात का पानी भर जाने से उसकी गहराई का पता नहीं चल पाता है...