बुलंदशहर, अगस्त 20 -- ऊंचागांव के माजरा मढैया खुर्द निवासी एक युवक ने दुकान में निकले सांप को पकड़ लिया और अपने साथ ले गया। रास्ते में सांप ने युवक को डस लिया। सर्पदंश से युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक ऊंचागांव के मांजरा मड़ैया खुर्द निवासी धीरज(30 वर्ष) पुत्र भोलू सोमवार की देर शाम को बाजार से सामान लेने के लिए गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब धीरज बाजार से लौट रहा था। तभी कस्बे की एक दुकान में सांप निकल आया। जिसको देखकर दुकानदारों की भीड़ एकत्र हो गई। धीरज ने मौके पर एकत्र भीड़ को अलग करते हुए सांप को पकड़ लिया और अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि धीरज को रास्ते में सांप ने डस ...