समस्तीपुर, जुलाई 8 -- विभूतिपुर। सिंघियाघाट- दलसिंहसराय एसएच 88 मुख्य पथ भुतेश्वर चौक स्थित एक किराना दुकान में शनिवार की रात्रि चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह सारी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो फिलहाल दो दिनों से वायरल हो रहा है। हाालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक गमछा से मुंह सिर और बांधकर अच्छी तरह बांधे हुए है। गल्ला से आसानी से रूपया निकाल रहा है। इस घटना को लेकर दुकान मालिक शिवनाथपुर निवासी पंकज कुमार सोनू ने स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत दी है। जिसमें कहा है कि वह अपना किराना दुकान कोदरिया भुतेश्वर चौक स्थित मां गायत्री इंटरप्राजेज नाम से दुकान वर्षों से चला रहा है। 6 जुलाई दिन शनिवार की रात्रि 12:30 बजे उसके दुकान के सीढ़ी के ऊपर चदरा...