धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद में जेवर दुकान में डकैती का षड्यंत्र रचते बिहार के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पूर्वी चंपारण मोतिहारी के छह अपराधियों ने धनबाद में ज्वेलरी दुकान में डकैती का षड्यंत्र रचा था। रेकी के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को देसी पिस्टल, दो गोली, मोबाइल और बाइक के साथ पकड़ा, जबकि दो बाइकों पर सवार चार अपराधी फरार हो गए। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपने साथियों के साथ बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन-चार दिनों से जेवर दुकानों की रेकी कर रहे थे। मौका मिलते ही ये लोग गहना दुकान में डकैती को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज के खजुरिया निवासी अजय कुमार उर्फ अभिजीत और पूर्वी चंपारण के ...