मुजफ्फर नगर, जनवरी 12 -- भोपा । गांव जौली में निर्माणाधीन दुकान में रात्रि में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से हजारों की नगदी, तीन बाइक आदि सामान बरामद कर थाने ले गई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों का चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि रविवार देर रात्रि में सूचना पर उप निरीक्षक सुमित चौधरी की टीम ने गांव जौली में अकबर रोड के किनारे बनी टीपू की निर्माणाधीन दुकान में छापेमारी करते हुए जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अरशद पुत्र इशरत गांव रहकडा, फैसल पुत्र राशिद व गय्यूर पुत्र यूसुफ गांव रूडकली तथा शादाब पुत्र जुल्फकार गांव खेडीफिरोजाबाद थाना ककरौली बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से जुआ खेलते हुऐ बाजी पर लगे 20 हजार 700 रुप...