किशनगंज, अक्टूबर 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में नकली और अवैध उर्वरकों के गोरखधंधे पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत कोचाधामन प्रखंड के मस्तान चौक स्थित "नूर एग्री सीड्स" खाद दुकान पर बीते 15 अक्टूबर को जिला कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान दुकान से सटे एक गोदाम को संचालक ने खोलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते गोदाम को मौके पर ही सील कर दिया गया। इधर, छापेमारी, गोदाम सील और फिर जांच में हुई देरी ने किशनगंज में उर्वरक के काले कारोबार के इस मामले को और गंभीर बना दिया है। जनता की नजर अब जिला प्रशासन पर टिकी है कि वह इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करता है या फिर यह भी एक भूल-भुलैया में दबा मामला बनकर रह जाएगा। कृषि विभाग को चाहिए कि वह इस मामले में पारदर्शिता बरते और जिम्मेदार अ...