लखीसराय, जून 3 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के निस्ता स्थित एक दुकान में घुसकर तीन हजार राशि गल्ले से चोरी करने, लैपटैप ले लेने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण दुकानदार और ग्रामीण रामविलास राय के पुत्र विकास कुमार ने ये आरोप गांव के ही सूरज कुमार, छोटू कुमार एवं बंटी कुमार के खिलाफ लगाए हैं तथा इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक सप्ताह पूर्व गत 24 मई की रात में करीब सा-सजय़े नौ बजे यह घटना घटी, मगर पंचायत बैठाने को लेकर प्राथमिकी करने में देर हो गई। तीनों आरोपी एकाएक दुकान में घुस गए और गल्ला से तीन हजार रूपए निकाल लिए। उस समय इनकी मां सो रही थी और जागने पर उसने हल्ला करना शुरू किया। विकास कुमार के साथ मारपीट की गई और वह घायल हो गया। इसके बाद गत 30 मई को तीनों आरोपियों ने फिर दुकान से लैपटॉप ले लिया और ...