कौशाम्बी, अप्रैल 17 -- थाना क्षेत्र के रक्सवारा निवासी दिलशाद अहमद पुत्र छोट्टन ने स्थानीय गांव के चौराहे पर फर्नीचर की दुकान खोल रखी है। बुधवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। गुरुवार की सुबह पहुंचने पर देखा तो दुकान का शटर का ताला टूटा था। दो डबल बेड, मशीनें व औजार गायब था। इस पर दुकानदार किसी का नाम लिए बिना गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि इससे भन्नाए पड़ोस के युवक ने भी अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने दुकानदार को पीट दिया। पीड़ित दुकानदार की तहरीर लेकर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...