देवरिया, जुलाई 23 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया-पकड़ी बरांव के मुख्य रोड पर सुरौली थाना क्षेत्र के सिंगही में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का ताला तोड़ चोरी करने का प्रयास किए। चार चोर सीसी कैमरे में कैद हो गए। दुकान में चोरी करने में असफल चोर थोड़ी दूर स्थित एक खाद की दुकान का ताला तोड़कर पांच बोरी खाद व अन्य सामान उठा ले गए। दुकानदारों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। सुरौली थाना क्षेत्र के बरसात निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ राजू की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान सिंगही में है। वहीं थोड़ी दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सिंगही निवासी अछैबर मिश्र की भी खाद व बीज की दुकान है। सोमवार की रात चार की संख्या में अज्ञात चोर सत्येंद्र यादव की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर पहुंचे और ताला तोड़ने की कोशिश करने लगे। काफी प्रयास के बा...