गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने मार्बल की दुकान से बाइक, हजारों की नकदी समेत अन्य सामान चुराने वाले चार बदमाशों और दो कबाड़ियों को लाल बाग कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है। इनसे दो बाइक, पांच सिलेंडर, चार बैटरी, रिक्शा ठेली, टेंट का समान समेत 4560 रुपये बरामद किए हैं। दिल्ली शाहदरा निवासी दिनेश सिंघल की बलराम नगर कॉलोनी में पत्थर मार्बल की दुकान है। चोरों ने शुक्रवार रात दुकान से मशीनें, बाइक और 12 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को लाल बाग कॉलोनी के पास से चार चोरों और दो कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आशू, सलमान, शादाब उर्फ लंबू निवासी अशोक विहार, कामिल, अंकुश निवासी प्रेम नगर, सादिक निवासी मदीना मस्जिद थाना लोनी के रूप में हुई है। आरोप...