बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली के सफेदाबाद कस्बा में एक हार्ड वेयर की दुकान में चोर के घुसने की सूचना पर दुकानदार व स्थानीय लोगों ने घेराव किया। इस पर चोर दो मंजिला से कूद पड़ा। इसमें उसका पैर टूट गया। लोगों ने चोर को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर कोतवाली के भुहेरा गांव निवासी उपेंद्र यादव की सफेदाबाद कस्बा के पास में हार्डवेयर की दुकान हैं। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। शुक्रवार की रात में उपेंद्र मोबाइल पर दुकान की गतिविधि देख रहे थे। इसी दौरान दुकान में किसी की मौजूदगी वीडियो में दिखी। इस पर उपेंद्र परिजनों व पड़ोसियों के साथ दुकान पर पहुंचे और उसे घेर लिया। लोगों के आने की आहट पर दुकान में मौजूद युवक दो मंजिला छत से कूद पड़ा। वह नीचे रखी सरिया व पाइप आदि पर गिरा। जिससे उसका प...