अररिया, सितम्बर 19 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के चौरी हटिया स्थित एक गिट्टी, बालू, छड़, सिमेंट की दुकान में मंगलवार की मध्य रात्रि चोरी करने के दौरान दुकानदार ने खदेड़ कर एक युवक को दबोच लिया। जबकि अन्य भाग निकलने में सफल रहे। पकड़ाया युवक सचिन कुमार यादव भतोंजा गांव का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में चौरी गांव निवासी दुकानदार प्रकाश साह ने पलासी थाना में पकड़ाये युवक सहित दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें पकड़ाये युवक सचिन के अलावे चौरी गांव के रुपेश कुमार पासवान शामिल हैं। दुकानदार ने बताया कि 16 सितम्बर की रात्रि करीब 12 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि दो - तीन लोग दुकान का ताला तोड़ रहे हैं। अपने परिवार के लोगों के साथ दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का दरवाजा खुला हुआ है। दुकान के भीतर गया, तो देखा कि दो तीन...