लखनऊ, दिसम्बर 7 -- गाजीपुर पुलिस ने केशव कांप्लेक्स से दो स्टांप वेंडरों को गिरफ्तार किया है। दोनों एक दुकान में फर्जी नोटरी बना रहे थे। किराएनामा, चरित्र सत्यापन, एग्रीमेंट आदि के लिए वह नोटरी तैयारी करते थे। फर्जी मोहर और हस्तक्षर से सत्यापित भी कर देते थे। गिरोह के पास से तमाम मैनुअल और ईस्टांप बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में सीतानाथ रथ निवासी बालेश्वर, ओडिशा है। वह यहां सी-ब्लॉक इंदिरानगर में रहता था। इसके अलावा शक्तिनगर का रहने वाला दीपक सिंह मूल रूप से वाराणसी के जनसा भिटकुटी सेवापुरी का निवासी है। ये लोग नोटरी बनाकर लोगों से रुपये ऐंठते थे। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को क्राइम टीम, गाजीपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने छापेमारी कर गिरोह को पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...