मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के हथिया फाटक मोहल्ले में बीती रात दुकान में घुसे चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला निवासी रईश खान उर्फ कल्लू ने बताया कि उनकी किराना की दुकान है। रात में दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह दुकान पहुंचे तो 11 हजार रुपए नगदी समेत पचास हजार रुपए का सामान गायब थे। बताया कि दुकान में पीछे के रास्ते से घुसे चोरों ने चोरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...