गंगापार, दिसम्बर 4 -- मध्यरात्रि चोरी के इरादे से दुकान में घुसे एक चोर को जब दुकानदार ने पकड़ा, तो उसने दुकानदार के हाथों में दांत से काटकर घायल कर दिया, लेकिन शोरगुल मचाते हुए घायल होने पर भी दुकानदार ने चोर को नहीं छोड़ा। इसी दौरान दूसरा चोर अपनी विक्की छोड़कर फरार हो गया। पकड़े गए चोर को दुकानदार ने पुलिस के हवाले किया। मांडा थाने के समीप खास मांडा बाजार में मांडा खास निवासी रामकृष्ण कुशवाहा की गृहनिर्माण सामग्री की दुकान है। बुधवार रात साढ़े बारह बजे खटपट की आवाज सुनकर जब वे दुकान में गये, तो वहाँ काउंटर खोलकर एक चोर चोरी के प्रयास में था। दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया। धक्कामुक्की में चोर ने दुकानदार के हांथों में दांत से काटकर जगह जगह घायल कर दिया, लेकिन दुकानदार ने चोर को छोड़ने के बजाय शोरगुल मचाकर आस पास के लोगों को इकट्ठा कर लिय...