सीतामढ़ी, जून 10 -- पुपरी। पुपरी स्टेशन रोड स्थित निखिल चौधरी के दुकान में घुसकर रविवार को देर शाम अज्ञात लड़कों के समूह द्वारा कातिलाना हमला व लूटपाट करने को लेकर थाने में एफआईआर की गई हैं। इसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में निखिल चौधरी ने बताया है कि वह अपने दुकान में थे। उसी समय कुछ लड़के अचानक हमला कर दिया। इस क्रम में वह स्वयं व उसका स्टाफ प्रमोद पासवान, सत्यम कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। आरोपियों ने दुकान के गल्ला से 01 लाख 30 हजार रुपए व गले से सोने की चेन लूट लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...