अमरोहा, मई 18 -- ज्वेलर्स की पिटाई व दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। नगर की पुरानी घास मंडी के पास स्थित ज्वैलर्स एंड बैंकर्स की दुकान पर मौजूद भूषण वर्मा की शुक्रवार शाम कई युवकों ने सरिया व लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। हमलावरों में शामिल एक ई-रिक्शा चालक ने भूषण वर्मा को बताया था कि तुम्हारे बेटे ने मेरे साथ बदतमीजी की है। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सीओ दीप कुमार पंत ने मौका मुआयना किया था। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि इस मामले म...