मुजफ्फरपुर, जून 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमलपुरा पीएनबी चौक पर सोमवार की रात दुकान में लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने विरोध करने पर किराना व्यवसायी अशोक साह को पेट में गोली मार दी। दो बाइक पर चार बदमाश सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों की एक बाइक घटनास्थल पर छूट गई। दूसरी बाइक पर सवार होकर चारों बदमाश अंबारा की तरफ फरार हो गए। सभी बदमाश जाफरपुर की ओर से आए थे। आनन-फानन में परिजनों ने व्यवसायी अशोक साह को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन मुजफ्फरपुर शहर स्थित के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। व्यवसायी की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मूल रूप...