नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, का. सं.। गोकुलपुरी पुलिस ने भागीरथी विहार स्थित एक डेयरी कर्मचारी से दुकान में घुसकर लूट करने वाले एक बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आकिब के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से पिस्टल, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि 17 नवंबर को दो बदमाशों ने रात करीब 9:30 बजे भागीरथी विहार स्थित एक डेयरी की दुकान में घुसकर 16 वर्षीय कर्मचारी से लूटपाट की थी। आरोपी पिस्टल के बल से उससे नकद लेकर फरार हो गए थे। जांच के दौरान आरोपी आकिब को पुलिस ने धरदबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...