नोएडा, नवम्बर 13 -- रबूपुरा। चकबीरमपुर गांव में सचिन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। वह बुधवार दोपहर दुकान में बैठा था। इसी दौरान आदित्य और अंकित उसकी दुकान पर आए और गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दुकान में रखा लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरा आदि सामान तोड़ दिया। मारपीट में घायल पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...