नोएडा, सितम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी के बील अकबरपुर गांव में एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की। घर में खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कीं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, बील अकबरपुर गांव के रहने वाले सतीश ने पुलिस को 20 सितंबर की सुबह उसका भाई अजीत अपनी परचून की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच गांव के रहने वाले सोनू, कुलदीप, लोकेश, नरेश, आदेश और नरेंद्र ने अजीत पर हमला कर दिया। दुकान में घुसकर लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा गया। विरोध करने पर दुकान में तोड़फोड़ की। इसके बाद दुकान के बाहर घर में खड़ी उनकी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि घर में लगे सी...