बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। नगीना रोड स्थित दबंगों ने एक दुकान में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करता है। दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पर शाहआलम निवासी पेदी नंगला, बिजनौर बैठा हुआ था। इसी दौरान शहर कोतवाली के राघवपुरम निवासी दो व्यक्ति दुकान पर आए और शाहआलम से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...