रांची, अगस्त 25 -- रांची। हटिया रेलवे स्टेशन के समीप मां तारा ट्रेडर्स के संचालक राजेश तिवारी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार को उनकी दुकान में घुसकर कर्मी के साथ मारपीट कर लूटपाट की। 20 हजार रुपए रंगदारी की मांग की है। संचालक राजेश ने रितेश यादव के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि शुक्रवार को बदमाश रितेश उनकी दुकान में पहुंचा। उस वक्त वह नहीं था। उनके कर्मी पर चाय फेंक दिया। गल्ला में रखे 20 हजार लूट लिया और हर महीने रंगदारी देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...