लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक मिठाई की दुकान में घुसकर दो युवकों ने संचालक और उसके साथी पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वृंदावन योजना सेक्टर-6 बी निवासी संदीप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे वह दुकान लक्ष्मी स्वीट हाउस पर मौजूद थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान के बाहर आए और गाली-गलौज करते हुए अंदर घुस गए। आरोप है कि संदीप ने विरोध किया तो युवकों ने उन्हें और उनके साथी मंझेश गुप्ता (निवासी हरदोई) को दुकान के बाहर खींच लिया और ईंट व फावड़ा से हमला कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...