कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के दरवेशपुर गांव में शुक्रवार की शाम को युवकों ने दुकान में घुसकर महिला दुकानदार को पीट दिया। इससे महिला को चोटें आई। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया है। दरवेशपुर निवासी सेबू व छोटा भाई अक्षय बाबू पुत्र साहेबजादे व जुनैद बाबू पुत्र नईम अहमद आमने-सामने परचून की दुकान खोले हुए हैं। शुक्रवार की शाम को सेबू व अक्षय दुकान का सामान लाने के लिए भरवारी बाजार गये थे। दुकान पर सेबू की पत्नी गुलचमन बेगम बैठी थीं। आरोप है कि इसी दौरान जुनैद व सुहैल से किसी बात को लेकर दुकान पर बैठी सेबू की पत्नी से विवाद हो गया। आरोप है कि दुकान में घुसकर गुलचमन को मारापीटा गया। इससे वह घायल हो गई। मामल...