हरिद्वार, अप्रैल 8 -- हरिद्वार संवाददाता। रावली महदूद जन सेवा केंद्र से घर जा रहे भाई बहन के साथ मारपीट कर दी गई। किसी तरह बीच बचाव कर जन सेवा केंद्र पर वापस आए तो यहां भी ईंट, पत्थर फेंके गए। जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर वार किया गया। बामुश्किल पड़ोसी की दुकान में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने दो नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विशु पुत्र हक्कम सिंह निवासी रावली महदूद ने कहा कि चार मार्च की रात अपने जन सेवा केंद्र से बहन लक्ष्मी को घर छोडने जा रहा था । आरोप है कि राहुल पुत्र शिव कुमार, मोहित पुत्र निवासी रावली महदूद उसकी बहन के साथ छेडछाड एंव मारपीट की दोनों जान बचाकर अपनी दुकान में चले गए। दोबारा 10 से 15 लोगो ने दुकान पर आकर ईट-पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। इसमें उन्हें चोट आई। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने...