हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। दुकान के सामने ठेला लगाने का विरोध करने पर तीन लोगों ने दुकान में घुसकर दो भाईयों पर छुरी और लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी ईनाम ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उनकी मजीदपुर में गली नंबर सात में चिकन की दुकान है। पीड़ित 17 फरवरी की दोपहर को अपने भाई हिफाजत के साथ अपनी दुकान पर पहुंचा था। पीड़ित ने बताया कि बिलाल मस्जिद के पास के निवासी शाहआलम, नूर व मजीदपुरा निवासी अनीस ने उसकी दुकान के सामने चिकन का ठेला खड़ा कर लिया. पीड़ित ने इसाक विरोध किया तो आरोपियों ने दुकान में घुसकर छुरी और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित के भाई के भी गंभीर चोट आई है। ...